गणेश पूजा के उपलक्ष्य में दक्षिण भारतीय रीति के अनुसार प्रसादम का लोगों ने लुफ्त उठाया
आसनसोल। आसनसोल के रामबंधु तालाब स्थित मालती मंगल प्लाजा निवासी सी मुरली के घर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 12वां गणेश पूजा का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सी मुरली ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उनके घर में गणेश पूजा का आयोजन किया गया। यह गणेश पूजा का 12वां साल था। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां पर दक्षिण भारतीय रीति के अनुसार प्रसादम की व्यवस्था की गई थी। कोलकाता से आए रसोईया द्वारा प्रसादम बनाया गया था। केले के पत्ते पर यह आमंत्रित अतिथियों को परोसा गया था। उन्होंने कहा कि गणेश पूजा में सम्मिलित होने सीएसएफआई के कमांडेंट श्री साकरे, टीएमसी नेता वी शिवदासन दासू, पश्चिम बर्दवान जिला शासक, राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष वीके ढल, आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल, आसनसोल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बगड़िया, सचिव शंभू नाथ झा, आसनसोल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राय गौरी शंकर अग्रवाल, सचिव बिनोद गुप्ता, क्रेडाई के अध्यक्ष सचिन राय, व्यवसाई सोमनाथ गोराई, प्रताप सिंह सहित सैकड़ों गण्यमान्य व्यक्तियों ने प्रसादम का लुफ्त उठाया। उन्होंने बताया कि बीते 12 वर्षों से वह इस पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। ईश्वर की कृपा से यह सब कुछ संभव हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक सुबह शाम पूजा और आरती होती है। प्रत्येक दिन दोनों अलग अलग प्रसाद चढ़ाया जाता है। 11वें दिन विसर्जन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आसनसोल के लोग उनके घर गणेश पूजा के प्रसादाम के लिए वर्ष भर इंतजार करते हैं। इसके आयोजन में उन्होंने अपने भाई सी कुमार, पत्नी श्रावणी नारायण, रानी कुमार, गोपाल अग्रवाल, मिथुन गोराई, परमिता गोराई के योगदान को भी सराहा।