आसनसोल उत्सव में नामचीन कलाकारों को लाने पर हुई चर्चा
आसनसोल । आसनसोल उत्सव आयोजन को लेकर कल्याणपुर हाउसिंग स्थित शुभम मैरेज हॉल में पहले चरण की बैठक हुई। इसमें न्याय, विधि व श्रम मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक, सांस्कृतिक विभाग के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी उर्फ रॉकेट, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, दीपक तालापात्रा, मनोज रजक, चंद्रशेखर कुंडू आदि उपस्थित थे। बैठक में आसनसोल उत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उदघाटन समारोह में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ-साथ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से भी उत्सव में लाने के लिए संपर्क करने पर निर्णय लिया गया। सौरव गांगुली की पत्नी सह प्रसिद्ध डांसर डोना गांगुली से भी संपर्क किया जा रहा है। आसनसोल उत्सव के उदघाटन समारोह में सौरव गांगुली को भी आमंत्रित करने पर चर्चा की गई। इस मुद्दे पर आयोजकों द्वारा विचार किया जा रहा है। गायक और राज्य के मंत्री बाबुल सुप्रियो, गायक नचिकेता के साथ ही कई कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। आसनसोल उत्सव के आयोजन से जुड़े बोरो चेयरमैन अनिमेष दास ने कहा कि पहले चरण की बैठक हुई है। बैठक में निर्णय हुआ कि नवंबर 24 से आसनसोल उत्सव शरू होगा। इसमें 150 स्टाल लगाये जायेंगे। इसके साथ आग की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसकी पूरी जानकारी मंत्री मलय घटक को दी गयी है। विभिन्न कार्यों से जुड़े लोगों और कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। अगली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा। आसनसोल उत्सव में कोलकाता के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।