लायंस क्लब ऑफ एक्सेस ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
आसनसोल । लायंस क्लब ऑफ एक्सेस ने कल्ला के आपनजन क्लब के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। क्लब परिसर में आयोजित इस शिविर में 62 व्यक्तियों के आंखों की जांच की गई। जिनमें से 19 व्यक्तियों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका रानीगंज में 29 सितंबर को ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन वार्ड 14 के पार्षद सह बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने किया। मौके पर बुला मिश्र, कावेरी मित्रा, सुरजीत आचार्य, बाबु मिश्र, विमल राय, डीपीके मिश्र सहित टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बुला मिश्र ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते है। गर्मी तथा बारिश के मौसम में उनके संगठन की तरफ से जरूरतमंदों के बीच छाता का वितरण किया जाता है साथ ही साथ परीक्षा के समय गरीब तबके के बच्चों को पाठ्य सामग्री दी जाती है।