पूजा करने गई वृद्धा के ताला बंद घर से चोरी, गहने व नगदी सहित अन्य सामानों की चोरी
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत 41 नंबर वार्ड अंतर्गत दिलदारनगर में सोमवार संध्या समय पूनम चौबे के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर स्थानीय लोग और पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं घटना के बाद वृद्धा पूनम चौबे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उसका कहना है कि घर से सब कुछ चोरी हो गया। इस संदर्भ में पार्षद रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह ने बताया कि पूनम चौबे संध्या समय घर में ताला मारकर पूजा करने गई थी। जब वह साढ़े सात बजे आई तो देखा घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर गई तो घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे। घर के अंदर की आलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी से गहने रुपए, घर के कागजात गायब थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार आसनसोल दक्षिण पूनम चौबे घर में चोरी हुई है। वह अकेली ही रहती है। वहीं पूनम चौबे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह शाम को 5 बजे मंदिर में पूजा करने गई थी। जब 1 घंटे बाद वापस आई तो देखा कि उनके घर में चोरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सोने के गहने, 10 हजार रुपया नकद उनके घर से चोरी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि कुछ घंटे के लिए वह बाहर गई तो घर में चोरी हो गई। जबकि इससे पहले वह कई महीनों के लिए बाहर जाती थी तब उनके घर में कुछ नहीं होता था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आस पास के घरों एवं रोड पर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है। बहुत जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा।