डेंगू रोकथाम के लिए व्यवसायिक संगठन आए आगे, बढ़ाए मदद का हाथ
आसनसोल। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए सोमवार आसनसोल के बस्तिन बाजार इलाके में नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के हाथों स्प्रे मशीन प्रदान किया गया। सनद रहे कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया था कि डेंगू के बढ़ते खतरे की रोकथाम के लिए दोनों संगठन 25 स्प्रे मशीन प्रदान करेगा। पहला स्प्रे मशीन वार्ड 44 में दिया गया। वहीं निगम के टीम पूरे वार्ड में डेंगू रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और क्रेडाई जिस प्रकार से डेंगू रोकथाम के लिए निगम को सहयोग का हाथ बढ़ा दिया है। इस प्रकार से अन्य संस्था, एनजीओ को भी आगे आना चाहिए। सचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए स्प्रे मशीन प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। इसकी शुरुआत हुई। बाकी सारी मशीनें आसनसोल नगर निगम को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल हमेशा आसनसोल नगर निगम के साथ है। डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की रोकथाम के लिए जिस प्रकार के भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों द्वारा आसनसोल के पांच वार्डो की जिम्मेदारी ली गई है। इन पांच वार्डो में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां पर साफ सफाई अच्छे से हो ब्लीचिंग तथा कीटनाशकों का छिड़काव हो। वहीं आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई आसनसोल द्वारा स्प्रे मशीन प्रदान किया गया। इसके लिए उन्होंने दोनों संगठनों के पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया और कहा की आसनसोल नगर निगम तो डेंगू की रोकथाम के लिए कटिबद्ध है। लेकिन इस तरह से अगर अन्य संगठन भी आगे आकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। डेंगू पर विजय पाना काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 44 और46 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और निर्मल साथी सफाई कर्मचारियों, आरसीएच कर्मियों द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए जिस तरह से कार्य किया जा रहा है। उसकी सराहना की। वहीं मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पार्षद शिखा घटक, आसनसोल चेंबर ऑफ एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रभारी कांति कंचन श्याम, एसआई कृष्णो पद घोष, वार्ड 44 तृणमूल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नार्थ ब्लॉक 1 के सचिव विमल जालान, अनिरुल हक, उदय वर्मा, साजिद अंसारी, पुतुल खान, सुरेश यादव, रवि चटर्जी, ललन खान सहित अन्य मौजूद थे।