ईसीएल विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 में हो रहा लक्ष्यों का निर्धारण
कुल्टी । स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए भारत सरकार के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान 3.0 को पूरे ईसीएल में लागू किया जा रहा है। यह अभियान दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है प्रारंभिक चरण 15 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक एवं कार्यान्वयन चरण 2 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर तक है। ईसीएल इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ अपनी तत्परता दिखाते हुए प्रारंभिक चरण में लक्ष्य निर्धारण को द्रुत गति से कर रहा है जिसे द्वितीय चरण अर्थात कार्यान्वयन चरण में पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण किया जाएगा। वहीं 28 तारीख तक कुल 18 क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 69 स्थलों को चिन्हित किया गया है जिसका क्षेत्रफल लगभग 6 लाख 75 हजार वर्गफुट है। उक्त अभियान के तहत स्क्रैप निपटारण के लिए दो क्षेत्रों को परिचिह्नित किया गया है जिसमें लगभग 180 मीट्रिक टन का स्क्रैप निपटारण किए जाने की संभावना है। कार्यालयीन परिसर में कुल 700 इलेक्ट्रॉनिक फाइलों एवं 155 फिजिकल फाइलों को निपटारित किए जाने की संकल्पना की गई है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु ईसीएल मुख्यालय, क्षेत्रों एवं सभी प्रतिष्ठानों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और इसकी प्रगति की नियमित आधार पर समीक्षा की जा रही है। विशेष अभियान 3.0 के पहले चरण में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और दूसरे चरण के सफल कार्यान्वयन के लिए ईसीएल पूर्णतः तैयार है।