डेंगू से रोकथाम के लिए जरूरतमंदों के बीच बांटे गए मच्छरदानी
1 min read
आसनसोल । पूरे राज्य सहित आसनसोल में डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए भाजपा की ओर से बुधवार की रात आसनसोल के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं फुटपात पर सो रहे जरूरतमंदों के बीच मच्छरदानी बांटी गई। सड़कों पर सो रहे लोगों को यह मच्छरदानी ओढ़ा दिया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की आसनसोल में डेंगू ने भयावह रूप ले लिया है। लेकिन प्रशासन डेंगू को रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठा रही है। इसी को देखते हुए भाजपा की तरफ से यह कदम उठाया गया सड़कों पर फुटपाथ के किनारे जो लोग सोते हैं। उन लोगों को मच्छरदानी बांटे गए। उन्होंने कहा कि इससे कुछ हद तक डेंगू की रोकथाम में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल जमाव साफ सफाई न होने के कारण डेंगू बढ़ रहा है। लेकिन इन सब चीजों की तरफ आसनसोल नगर निगम का ध्यान नहीं है। वह सिर्फ दिखावे के लिए बैठक कर रहे हैं। लेकिन असली काम नहीं हो रहा है। निगम बहुत बड़े बड़े वादे करता है मगर कोई कारगर नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से आने वाले समय में पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में इस तरह से मच्छरदानी बांटे जाएंगे।