रिलायंस जीओ सीएमपी आसनसोल ने फायर सेफ्टी एंड फायर प्रीवेंशन को लेकर चलाया अभियान,, वर्कर्स को सेफ्टी के साथ काम करने की दी गई सलाह
दुर्गापुर । पश्चिम बर्दवान जिला के दुर्गापुर बी जोन स्थित राजेंद्र प्रसाद रोड इलाके में जीओ रिलायंस सीएमपी आसनसोल टीम के द्वारा वर्कर्स की सेफ्टी को लेकर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वेस्ट बंगाल रिलायंस जीओ के डिप्टी सीएमएम कौशिक दास उपस्थित थे। इनके अलावा आसनसोल सीएमपी लीड सलामगीर हुसैन, लेबल 2 आरएफ इंजीनियर बलराम चौधरी, बेकहोल इंजीनियर जीत विश्वास, युटिलिटी इंजीनियर दिब्येंदु माझी, प्रोजेक्ट इंजीनियर सुमित मुखर्जी, फाइबर इंजीनियर राजीब पाल, एफटीटीएक्स इंजीनियर गोपाल दे, एसपी लीड शांतनु अधिकारी, दुर्गापुर सुपरवाइजर शुभोदे घोष मौजूद थे। इस मौके पर कौशिक दास ने बताया कि सेफ्टी को लेकर हमारा यह कार्यक्रम पूरे पश्चिम बंगाल में चल रहा है और इसी के मदेनजर आसनसोल सीएमपी के द्वारा भी यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहले एक सप्ताह के लिए चलाया जाता था। लेकिन पिछले साल से इसे एक से डेढ़ महीने के लिए चलाए जा रहा है। कौशिक दास ने बताया कि वर्कर्स की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता है इसीलिए हम वर्कर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते है और अभियान के माध्यम से वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हैं।