गोविंद शर्मा ने नरेश केडिया और विनोद केडिया पर उनका जमीन दखल कर अवैध निर्माण का लगाया गंभीर आरोप
नरेश केडिया ने कहा लगाए गए सारे आरोप है निराधार
आसनसोल । निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा और अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। वहीं आसनसोल के चेली डंगाल निवासी गोविंद शर्मा ने नरेश केडिया और विनोद केडिया पर उनका मकान कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण कर बिक्री करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कई बार निगम में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गोविंद शर्मा ने चेली डंगाल स्थित अपने आवास में शुक्रवार पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को बताया कि निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत अब्दुल लतीफ लेन में उनकी जमीन पर नरेश केडिया गैर कानूनी तरीके से कब्जा करके बिल्डिंग का निर्माण कर कुछ हिस्सा बिक्री कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह जमीन उनकी है जिस पर नरेश केडिया द्वारा अवैध तरीके से निर्माण किया है। वहीं उन्होंने एक कागजात भी दिखाया जिसमें साफ लिखा हुआ कि नरेश केडिया के दादा उनके मकान में किराए पर रहते थे। उसका किराया देने का रसीद भी उनके पास है। इसके समर्थन में उन्होंने दस्तावेज भी दिखाएं और दावा किया कि इन दस्तावेजों से प्रमाणित हो जाएगा कि वह जमीन पर जो भवन बनाया गया है। वह नरेश केडिया द्वारा अवैध तरीके से बनाया गया है। उन्होंने यह चुनौती दी कि अगर वह जमीन नरेश केडिया की है तो वह कागजात दिखाएं। गोविंद शर्मा ने कहा कि यह अवैध निर्माण वर्ष 2016 में किया गया था। तभी उन्होंने आरटीआई फाइल किया था, जिससे यह पता चला कि वहां पर जो भवन बनाया गया है उसका नक्शा पास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मेयर को भी यह सारी बातें बताई गई थी। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उनकी मांग है कि उस भवन को तोड़ा जाए। उनका जमीन उनको वापस किया जाए। गोविंद शर्मा ने कहा कि वहां पर उसे जमीन पर किसी भवन के होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन वहां पर न सिर्फ अवैध तरीके से नरेश केडिया द्वारा भवन बनाया गया है। बल्कि उसे फर्जी तरीके से बेचा भी दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि उस भवन को लेकर एक हियरिंग भी हुई थी, इस बिल्डिंग को लेकर कोई प्लान पास नहीं हुआ है। हालांकि इस बारे में जब नरेश केडिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गोविंद शर्मा खुद एक जमीन माफिया है। उन्होंने साफ कहा कि जिस जमीन को लेकर उन पर आरोप लगाया जा रहे हैं। वह उनकी जमीन है। वहीं नरेश केडिया ने दावा किया कि गोविंद शर्मा का काम ही है कि दूसरों की जमीन कैसे हड़प लिया जाए। उन्होंने गोविंद शर्मा द्वारा उनके परिवार के खिलाफ दो बार अदालत में मामला दर्ज किया गया था। अगर उनके पास कागजात रहते तो अदालत से गोविंद शर्मा के पक्ष में फैसला होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गोविंद शर्मा द्वारा उनपर जो आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने उसे जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किया है। वह पूरी तरह से निराधार है। उनके पास सारे कागजात मौजूद हैं। उन्होंने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में फैसला कैसे हुआ था जिसका फैसला उनके पक्ष में गया था। नरेश केडिया ने उल्टा गोविंद शर्मा पर आरोप लगाया कि वह खुद विभिन्न प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त है।