भाजपा के अपना माटी अपना देश कार्यक्रम की रैली में हंगामा पुलिस और कार्यकर्ता के बीच में झड़प
आसनसोल : आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आसनसोल में अपना माटी अपना देश नाम से एक रैली निकाली गई थी इस रैली में पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल सहित तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे रैली जब आसनसोल दक्षिण थाने के निकट पहुंची तब पुलिस द्वारा इस रैली को रोका गया जब भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया तो पुलिस के लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की धक्का मुक्की भी हुई इसके बाद अग्निमित्रा पाल बप्पा चटर्जी आदि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और पुलिस तथा राज्य सरकार विरोधी नारे लगाने लगे अग्निमित्र पाल ने कहा कि भाजपा द्वारा इस कार्यक्रम के लिए 7 दिन पहले इजाजत ली गई थी लेकिन पुलिस द्वारा इसे रोका जा रहा है जबकि टीएमसी ने आज विरोध प्रदर्शन करने के लिए कल ही पुलिस अनुमति मांगी थी और उनको यह अनुमति प्रदान कर दी गई