लगातार बारिश होने के कारण घर गिरा
पाण्डेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा अंचल सीतलपुर 6 नंबर में लगातार हो रहे बारिश के कारण अमित नोनिया नामक व्यक्ति का घर डेह गया।इस दौरान अमित नोनिया नें बताया की कल सुबह लगभग 8 बजे थोड़ी बारिश रुकने के बाद हम जैसे ही घर से बाहर आये उसी वक़्त हमारा घर का छत और दिवार गिर गई। हलाकि इसमें हमें कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन हमारा सारा अनाज जो घर अंदर था वो नस्ट हो गया। उन्होंने कहा की मैंने सरकार के सुविधा मनरेगा के तहत घर के लिये फॉर्म भरा था लेकिन उसका सरकार की और से कोई जवाब हमें नहीं मिला। और घर दाने से हम लोग बेसहारा हो गए हैं और दूसरी तरफ घर का सारा अनाज भी नष्ट हो गया अब पता नहीं क्या होगा दूसरी तरफ टीएमसी के छोरा ग्राम पंचायत के प्रधान राम चरित्र पासवान नें कहा की मनरेगा के लिये के बहुत से लोग आवेदन किये थे लेकिन सेंट्रल पी.एम.वाई का पैसा के लिये अभी दिल्ली में प्रदर्शन चल रहा हैं पैसा आने के बाद जिसका जो हक़ हैं उसे वो मिलेगा। और केंद्र सरकार किस तरह पश्चिम बंगाल सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सभी लोग देख रहे हैं आवास योजना से लेकर मनरेगा तक का पैसा रोक दिया गया है जिससे गरीब लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है