विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन संस्था का तीसरा स्थापना दिवस
उखड़ा-: उखड़ा सरफी रोड स्थित रेस्ट हाउस हाल में विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन संस्था का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया इस दौरान विभिन्न तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण कर किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ईस्टर्न रेलवे अंडाल के सेक्शन इंजीनियर कुणाल कुमार दुर्गापुर कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता चंदन बनर्जी ऐश्वरी ब्रह्माकुमारी संमता जी एवं विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष विकास झा बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ए डी ई जी ओ कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड रांची झारखंड के अधिकारी देव कुमार सिंह स्टेट मीडिया सेक्रेटरी रांची अध्यक्ष अरुण तिवारी एवं बिहार के जमुई जिला से नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे इस मौके पर विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के चेयरमैन कुलदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमारे संस्था विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन विगत 3 वर्षों से मानव सेवा के हित के लिए कार्य कर रही है अभी तक 50 मामलों का समाधान किया है जिसमें अधिकतर पारिवारिक समस्याओं के साथ-साथ प्रशासनिक सुविधाओं से वंचित लोग शामिल है इसके अलावा पूरे साल कपड़ा बैंक के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों तक कपड़ा पहुंचाना सेफ ड्राइव सेफ लाइफ रक्तदान शिविर एवं विभिन्न तरह के समाज मूलक कार्य हमारे संस्था के द्वारा किया गया है