बंदुक के साथ अपराधी गिरफ्तार
सालानपुर। दुर्गा पूजा से पहले रूपनारायणपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। बंदुक के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया। अपराध को अंजाम देने से पहले रूपनारायणपुर पुलिस ने रूपनारायणपुर से चितलडांगा होते हुए धनगुरी जाने वाली खाली सड़क पर एक बदमाश को देशी कट्टा और एक राउंड गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया । ज्ञात हो कि रूपनारायणपुर के समीप झारखंड के मिहिजाम के कुशबेदिया डंगालपाड़ा निवासी सौरव कुमार राम मोटरसाइकिल से रूपनारायणपुर इलाके में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था.मामला संज्ञान में आते ही रूपनारायणपुर चौकी प्रभारी मैनुल हक़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । आखिरकार 18 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे पुलिस ने उसे चीतल डांगा से धनगुरी जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया. पुलिस ने त्योहारों के मौसम के दौरान विशेष चेकिंग शुरू कर दी है, हालांकि पूरे साल विभिन्न संवेदनशील इलाकों में नाका चेकिंग की जा रही है। इसलिए यह सफलता मिली है. गिरफ्तार सौरभ कुमार राम के पास से पुलिस ने बंदूक, गोली और मोटरसाइकिल (जेएच 21 एच 3674) जब्त की. गिरफ्तार अपराधी को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया।