मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का ऑन बोर्ड औचक निरीक्षण किया
1 min read
आसनसोल। चेतना नंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल ने 18.10.2023 की देर शाम को पानागढ़ से दुर्गापुर तक 15049 अप पूर्वांचल एक्सप्रेस के एस -4 कोच का औचक निरीक्षण किया। चेतना नंद सिंह ने ट्रेन की समग्र साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति, पानी के नल और उसके प्रवाह, पंखे, रोशनी और बोर्ड हाउसकीपिंग आदि की जाँच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए। इसी क्रम में, श्री सिंह ने ट्रेन में सवार यात्रियों से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना और तत्काल सुधार का आश्वासन दिया।