ईडी को राशन घोटाले में शामिल सभी आरोपियों को करना होगा गिरफ्तार
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मलिक को ईडी द्वारा राशन घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर गुरुवार आसनसोल जिला भाजपा की तरफ से शहर के हाटन रोड मोड़ पर करीब 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल सहित भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।मौके पर मंत्री ज्योति प्रिया मलिक तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी फुंका गया। इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई। अग्निमित्रा पाल सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा, नौकरी के बाद अब राशन में भी टीएमसी के नेता घोटाला कर रहे हैं। इस बारे में अग्निमित्र पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती है कि उनके जमाने में एक करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ममता बनर्जी को यह काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कि इस घोटाले में ज्योति प्रिया मलिक अकेले शामिल नहीं है।
इस घोटाले की पूरी जानकारी ममता बनर्जी को भी थी और अगर केंद्रीय जांच एजेंसी ज्योति प्रिया मलिक से पूछताछ कर रही है तो उनको ममता बनर्जी से भी पूछताछ करनी चाहिए।