भाजपा के पास राजनीतिक रूप से टीएमसी के खिलाफ कहने को कुछ भी नहीं – डॉ देवाशीष सरकार
आसनसोल। भाजपा के पास राजनीतिक रूप से टीएमसी के खिलाफ कहने को कुछ भी नहीं है। इस वजह से वह टीएमसी नेताओं पर उलजलूल आरोप लगा रहे हैं। उक्त बाते 6 नंबर बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जो बीजेपी नेता यह कह रहे हैं कि टीएमसी नेता मवेशी तस्करी में लिप्त हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर क्यूं नही दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह समझ आ गया है कि बंगाल में ममता बनर्जी तथा अभिषेक बैनर्जी के रहते वह कभी जीत नहीं सकते वहीं पूरे देश में भी उनकी हार निश्चित है। इसी हताशा से वह यह सब बोल रहे हैं । वहीं जितेन्द्र तिवारी द्वारा आसनसोल के कालीपहाड़ी स्थित सिद्धू कानू बस स्टैंड को एक महीने के अंदर खोलने की मांग पर उन्होंने कहा कि वह बस स्टैंड तो पूर्व मेयर के समय ही बना था तो उन्होंने ही क्यों नही इसे खुलवाया। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे सार्वजनिक परिवहन का लोग कम इस्तेमाल कर रहे हैं और निजी वाहनों का ही ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में काफी सारी बसें चलना बंद हो गईं हैं। ऐसे में इसमें थोरी अड़चन जरूरी आई है लेकिन निगम इसको लेकर काफी गंभीर गई कि जल्द से जल्द उस बस स्टैंड को खोला जा सके। बोरो चेयरमैन ने कहा कि राज्य सरकार तथा आसनसोल नगर निगम शहर को जाम मुक्त करना चाहती है इसी लिए मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में हॉकर को हटाकर उनको ऐसी जगह पुनर्वास दिया गया है जहा उनकी रोजी रोटी भी नसीब हो शहर भी जाम मुक्त हो सके । वहीं उनके 84 नंबर वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पीछले 17 महीनों में 39 रास्तों का आसनसोल नगर निगम द्वारा निर्माण किया गया है। और 42 रास्तों का निर्माण किया जाएगा । उसी वार्ड में एक बैंक भी खुलने वाला है जो कि पहले नही था। एक कम्युनिटी सेंटर बन चुका है दो और निर्माणाधीन है। इतना ही नहीं उस वार्ड के तालाब में बोटिंग का इंतजाम किया गया था। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद जिस सुचारू ढंग से विसर्जन हुआ वह भी सब ने देखा। छठ भी धूमधाम से मनाया जाएगा। ड सरकार ने कहा कि उनके वार्ड में रास्तों की हालत पहले से बहुत बेहतर हुई है और जहां जहां रास्तों की हालत थोरी खराब है उसकी वजह अंडर ग्राउंड कैबलिंग के काम की वजह से है।