24 नवंबर से 3 दिसंबर तक आसनसोल उत्सव का होगा आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर स्थित शुभम मैरिज हॉल में आसनसोल उत्सव कमेटी की ओर पत्रकार सम्मेलन किया गया। मौके पर आसनसोल उत्सव कमेटी के कोऑर्डिनेटर अनिमेष दास ने बताया कि 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक आसनसोल उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां पर 184 स्टाल लगाए जाएंगे। यह स्टॉल विभिन्न चीजों के होंगे। इनमें वस्त्र तथा अन्य बहुत से आकर्षक चीजों को यहां की जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल बांग्लादेश तथा नेपाल से भी लोग आकर स्टॉल लगाएंगे। अनिमेष दास ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा देर से हुआ और दिसंबर महीने में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगे। इसलिए 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक के इस समय ही इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की आसनसोल उत्सव कमेटी के अध्यक्ष आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बनाया गया है। चीफ पैटर्न की भूमिका मंत्री मलय घटक निभाएंगे। वह खुद कोऑर्डिनेटर हैं। वही गुरुदास चटर्जी तथा भानु बॉस आसनसोल उत्सव कमेटी के सचिव बनाए गए हैं। अनिमेष दास ने सभी से आसनसोल उत्सव में आकर इस उत्सव का आनंद उठाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में न सिर्फ बांग्लादेश या नेपाल देश के अन्य राज्यों से भी लोग आकर स्टॉल लगाएंगे।