गोपाल नगर क्रिकेट क्लब काली पूजा में इस वर्ष 35 फुट की बन रही है प्रतिमा
आसनसोल । गोपाल नगर क्रिकेट क्लब की ओर से हर साल की तरह इस साल भी मां काली की पूजा का आयोजन किया गया है। इस बारे में गोपाल नगर क्रिकेट क्लब काली पूजा कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट सजल कांति घोष ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां पर मां काली की पूजा का आयोजन किया गया है। प्रतिभा की ऊंचाई 35 फिट है।पहले 51 फिट हुआ करती थी। लेकिन अब यह 35 फीट की प्रतिमा बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि यहां पर क्लब के युवा सदस्यों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जैसे यात्रा इत्यादि। उन्होंने बताया कि गोपाल नगर क्रिकेट क्लब काली पूजा कमेटी हमेशा बंगाल के परंपरा को जीवित रखने की कोशिश करती है। इस क्रम में इस काली पूजा का आयोजन किया जाता है।यहां पर महिला स्वेच्छा सेवक, पुलिस प्रशासन तथा महिला पुलिस द्वारा सुरक्षा बरती जाती है। उनका कहना था कि अब तक कोई परेशानी नहीं हुई। बिना किसी परेशानी के अब तक पूजा का आयोजन होता रहा है। उनको उम्मीद है कि इस साल भी शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से काली पूजा का आयोजन होगा। सजल कांति घोष ने बताया कि इस पूजा के आयोजन में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पार्षद गोपा राय का भरपूर सहयोग रहता है। इसके साथ ही मंत्री मलय घटक का भी इसमें पूरा सहयोग रहता है। इसके अलावा रामकृष्ण मिशन तथा भारत सेवाश्रम के महाराज का भी आशीर्वाद रहता है।