पैराडाइज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार इलाके के बाबू तालाब इलाके में शनिवार पैराडाइज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहित किया। इस मौके पर पार्षद फनसबी आलिया सहित इस संस्था के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर मलय घटक ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि रक्त का कोई धर्म नहीं होता। रक्त की कोई जात नहीं होती। जो लोग यहां पर खून दे रहे हैं उनको यह नहीं पता कि उनके खून से किस धर्म के या किस जाति के इंसान की जिंदगी बचेगी और जिस इंसान को यह खून चढ़ाया जाएगा। उसे भी नहीं पता कि किस धर्म या जाति के इंसान का खून उस पर चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने इस रक्तदान शिविर के आयोजकों को धन्यवाद दिया कि त्योहारों के मौसम में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। क्योंकि इस समय जिला ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो जाती है। ऐसे में इस तरह के रक्तदान शिविरों के आयोजन से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर पार्षद अर्जुन माजी, मंजूर आलम, बेलाल खान सहित अन्य मौजूद थे।