आर्य संघ की काली पूजा का उदघाटन मंत्री ने किया, यहां देखने को मिलता है एकता का मिसाल
आसनसोल । आसनसोल हाटन स्थित आर्य सरणी की आर्य संघ की काली पूजा में एकता की एक बेहद ही दिल छूने वाली मिसाल देखने को मिलती है। जहां तीन दशक से काली पूजा में हिन्दू, मुस्लिम, सिख धर्म की एकता और भाईचारे का मिसाल देखने को मिलता है। इस वर्ष यहां काली पूजा आयोजन का 31वां वर्ष है। यहां पर आकर्षक पूजा का आयोजन किया गया है। शनिवार शाम पूजा पंडाल एवं मां काली की पट का उदघाटन राज्य के कानून मंत्री मलय घटक समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी (बंटी), महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, कुलदीप सिंह सलूजा, जगदीश शर्मा, राजू सलूजा, सतीश चंद्रा, मुकेश शर्मा, आर्य संघ क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (बबलू), सचिव मो. नौशाद, पिंटू शर्मा, राकेश शर्मा, मुन्ना शर्मा, लकी अरोड़ा, मो. पुतुल, मो. मुन्ना, सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों को उत्तरीय ओढ़कर एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सैकड़ो जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया।