भोजपुरी एक ऐसी भाषा है, जिसे पूरे विश्व में पसंद किया जाता है – मोहन राठौर
आसनसोल । भोजपुरी के विख्यात गायक मोहन राठौर रविवार मां घाघर बुड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनके प्रशंसकों का हुजुम भी देखा गया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मोहन राठौर ने कहा कि आज जो बंगाल में कार्यक्रम करने आए हैं। उसके लिए वह बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय, टीएमसी नेता असित सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी वजह से ही वह आज यहां पर आ सके हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा कि आसनसोल आए हैं तो यहां पर पूजा अर्चना करने के अवसर को वह कैसे छोड़ सकते थे। उन्होंने बताया कि आज शाम को बाराबनी के दास केयारी में उनका कार्यक्रम है।
उन्होंने उम्मीद जताई की बड़ी संख्या में श्रोता उस कार्यक्रम में आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक ऐसी भाषा है, जिसे पूरे विश्व में पसंद किया जाता है।