छठ पूजा के मद्देनजर छठ व्रतियों को चैताली तिवारी ने दिया पूजन सामग्री और साड़ी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने छठ से पहले आसनसोल के रामकिशन डंगाल के पंजाबी पाड़ा इलाके में घर-घर जाकर छठ पूजन सामग्री तथा साड़ी वितरण की। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और पार्टी के अन्य समर्थक भी उपस्थित थे। इस संदर्भ में चैताली तिवारी ने कहा कि आस्था के महापर्व छठ से पहले उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के बीच साड़ी और पूजन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से यह एक छोटी सी कोशिश है कि सभी इस महापर्व को ख़ुशी-ख़ुशी मना सके।