कल्ला प्रभु छठ घाट पर 16 को हजारों जरूरतमंद छठ व्रतियों को कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से वितरित की जाएगी छठ पूजन सामग्री
आसनसोल । शिल्पांचल के व्यवसायी सह विशिष्ट समाजसेवी, धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्ण प्रसाद के सौजन्य से कल्ला प्रभु छठ घाट पर प्रत्येक वर्ष छठ पूजा का आयोजन किया जायेगा जो पूरे पश्चिम बंगाल में अपने आप में एक मिसाल है। इस वर्ष ली क्लब की ओर से कल्ला प्रभु छठ घाट पर 46वां छठ पूजा का आयोजन धूम धाम से आयोजित की जाएगी। इसे लेकर बुधवार कल्ला प्रभु छठ घाट पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ली क्लब के तत्वावधान में छठ का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 तारीख से छठ की शुरुआत हो जाएगी। आर्थिक तंगी के कारण बहुत से परिवार छठ पूजा नहीं कर पाते है, वैसे परिवार को छठ पूजा का पहले पूजन सामग्री दी जाती है। इस वर्ष भी उन परिवारों तक छठ पूजा की 21 सामग्रियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि 16 तारीख गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कल्ला प्रभु छठ घाट पर हजारों जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन की सामग्री एक साथ वितरित की जाएगी। उन्होंने सभी शिल्पांचल वासियों से छठ के अवसर पर कल्ला प्रभु छठ घाट पर आने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कल्ला प्रभु छठ घाट पर प्रत्येक वर्ष राज्य के मंत्री मलय घटक, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम सहित विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे । इस वर्ष भी सभी प्रशासनिक, राजनीतिक, समाजसेवी आयेंगे।
कृष्णा प्रसाद ने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है और उन्होंने छठ मैया से प्रार्थना की कि वह सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाएं और सभी को स्वस्थ सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ पूजा 17 तारीख से शुरू हो रहा है। कल्ला प्रभु छठ घाट पर दुर्गा पूजा के समय से साफ सफाई शुरू कर दी गई थी। बुधवार को पूरा गंगा जल से घाट की पानी को शुद्ध किया गया। सभी जानते हैं कि छठ पूजा सबसे पवित्र एवं स्वच्छ पर्व होता है। वहीं उन्होंने कहा कि ली क्लब के द्वारा आयोजित कल्ला प्रभु छठ घाट पर छठ पूजा की ख्याति इतनी है कि पश्चिम बर्दवान जिला के साथ दूसरे जिला सहित दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु पूजा देखने आते हैं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष भी कुछ विशेष किया जायेगा। लाखो लोगों की भीड़ उमड़ती है। उन्होंने कहा कि ली क्लब के सदस्यों के साथ पुलिस और प्रशासन की पूरी सहयोग मिलती है। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उसके लिए पूरी व्यवस्था की जाती है।