नहाय-खाय के साथ आज से छठ पूजा शुरू
आसनसोल । आज यानी 17 नवंबर से लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू से हो रहा है। इस पर्व का समापन 20 नवंबर को होगा। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य देते हुए समापन होता है। छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है। यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है। इसे लेकर गुरुवार को बाजार में लौकी की मांग अचानक बढ़ने का असर यह हुआ कि यह रिकार्ड 60 रुपये प्रति किल की दर से बिका। छठ पूजा के दौरान प्रयोग में लाए जानेवाले अन्य सामानों की कीमत भी इस साल आसमान छू रही है। छठ महापर्व के नहाय खाय को लेकर गुरुवार को बाजार में लौकी की अचानक मांग बढ़ गई। स्थिति यह रही कि दिन चढ़ने के साथ उसकी कीमत में लगातार उछाल आता गया। दोपहर बाद उसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी। बाजार समिति में सुबह लौकी 40 रुपये पहुंची। दोपहर बारह बजे यह 50 रुपये तक पहुंच गई। हर घंटे इसकी कीमत बढ़ी और शाम होते-होते यह साठ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। महापर्व छठ करनेवाली महिलाएं व पुरुष नहाय खाय के समय चावल, चना का दाल व कद्दू की सब्जी ही खाते हैं। नहाय खाय में लौकी के महत्व को देखते हुए इसकी काफी मांग रही । सुमन सिंह ने कहा कि छठ महापर्व को देखते हुए पहले से फलों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार से फल सहित पूजा सामग्रियों की और कीमत बढ़ने की उम्मीद है । हालांकि महापर्व पर बढ़ती कीमत का असर नहीं होगा। नंद किशोर ठाकुर ने कहा कि छठ महापर्व को लेकर पूजा सामग्रियों की कीमत बढ़ी है। उसका श्रद्धालुओं पर किसी तरह का फर्क नहीं होगा। जमकर खरीदारी हो रही है और हर्षोल्लास के साथ छठ मनाने की तैयारी है। प्रभात सिंह ने कहा कि छठ महापर्व के कारण फल, सूप, दउरा आदि सभी चीजों की कीमत बढ़ी है। छठ एक ऐसा पर्व है जिसमे बढ़ती कीमत आड़े नहीं आएगा। घर में लोग छठ महापर्व कर रहे हैं। सब्जी विक्रेता राजू महता ने कहा कि कद्दू की कीमत में 20 रुपये प्रतिकिलो वृद्धि हुई है। पहले 40 रुपये मिलनेवाला कद्दू 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। शुक्रवार को दाम में और उछाल आ सकता है। बाजार में चना दाल 170 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।