छठ पूजा की जागरूकता को लेकर निगम ने निकाला 10 टैबलो जो सभी वार्डो की करेगा परिक्रमा
आसनसोल । निगम के ओर से छठ पूजा मद्देनजर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी टैबलो निकाला गया। शुक्रवार टैबलो का उदघाटन निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने हरा झंडा दिखाकर किया। कुल 10 टैबलो का उदघाटन किया गया। आसनसोल, हीरापुर, कुल्टी, जामुरिया आदि इलाकों में घूमेंगे और छठ पूजा के संबंध में लोगों को जागरूक करेगा। मौके पर उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी मानस दास सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा जब से राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार बनी है। तब से सभी धर्मों के सभी त्योहारों को समान रूप से महत्व देते हुए श्रद्धालुओं की सहूलियत का ख्याल रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में सर्वधर्म समभाव कि जो शिक्षा दी थी उसी पर चलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी धर्मों का ख्याल रखते हुए अपनी नीतियों को बनाया है।