सामाजिक संगठन इमोशन ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । सामाजिक संगठन इमोशन की ओर से रवींद्र भवन में रविवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्धमान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, उपमेयर अभिजीत घटक, रक्तदान के प्रणेता प्रवीर धर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस संदर्भ मे अभिजीत घटक ने बताया कि इमोशन एक सामाजिक संस्था है जिसका गठन आसनसोल के कुछ युवाओं ने करीब 10 साल पहले किया था। इन दस सालों में संस्था द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए हैं। उन्होंने एक कुष्ठ रोगियों के गांव में भी सेवा प्रदान की है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इमोशन जिस तरह से काम कर रहा है वह सराहनीय है। उनकी इच्छा है कि आगे भी इमोशन के सदस्य इसी तरह से लोगों की सेवा करते रहें।