गुरुनानक गुरुद्वारा साहिब जी टी रोड गोधूली आसनसोल नवीनीकरण का कार्य शुरू – अमरजीत सिंह भरारा
आसनसोल । रविवार के दिन आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु नानक गुरुद्वारा जीटी रोड गोधूली आसनसोल का फिर से नवीनीकरण का कार्य शुरू किया गया। इस नवीनीकरण कार्य में विशेष रूप से उपस्थित थे सिख पंथ के महान कथा वाचक पंजाब से आए ज्ञानी मान सिंह, पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, आसनसोल गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा , सचिव बलजिंदर सिंह ढिल्लों , तलविंदर सिंह ढिल्लों , रमेश सिंह गंभीर , अमरजीत सिंह उप्पल, अनिल सिंह गम्भीर, गुरमीत सिंह , इकबाल सिंह के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यगण एवं सिख संगत। जीटी रोड गुरुद्वारा को नए तरीके से बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए रविवार के दिन सबसे पहले अरदास करके फिर से कार्यक्रम को शुरू किया गया। ढलाई का सामग्री पांच सिंह अर्थात पांच लोगों ने डालकर बोले सोनिहाल का नारा लगाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। ज्ञानि भान सिंह ने इससे पहले अरदास की एवं सीमेंट का बना हुआ सामग्री पिलर की निह में डाला इसके बाद एक एक कर सभी लोगो ने सेवा की। मंत्री मलय घटक और उपमेयर अभीजित घटक ने भी इस कार्य में सीमेंट का मसाला डाल कर सेवा की, ज्ञानि मान सिंह ने कहा कि पूरी गुरु मर्यादा के अनुसार यहां पर गुरु नानक गुरुद्वारा जीटी रोड आसनसोल का नवीनीकरण का कार्य शुरू हों रहा है, यह बहुत ही अच्छी बात है। पूरी सिख संगत को इसमें सहयोग करना चाहिए। गुरु नानक साहिब जी के जन्म जयंती पर कई जगह में कार्यक्रम हो रहे हैं। आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भी तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है, जो बड़े स्तर पर सोमवार को होना है। पश्चिम बंगाल राज्य के मंत्री मलय घटक ने कहा यह बहुत ही पुराना गुरुद्वारा था। हम लोग छोटे से ही देखते आए हैं। अच्छी बात है कि गुरुद्वारा का सौंदर्यकरण हो रहा है और गुरुद्वारा की बिल्डिंग को मजबूती मिलेगी। आसनसोल क्षेत्र में सिख समाज हर समय बड़ी ही शांति एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार गुरु नानक जयंती का पालन करते हैं। हम लोग सिख समाज को अपने तरफ से गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। वहीं डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ा गुरु नानक जयंती आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से स्माइल स्कूल में मनाई जाती है। जिसमें कई हजार लोग शामिल होते हैं और इस गुरु पर्व में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी समुदाय के लोगों का नगर कीर्तन में सेवा का सहयोग होता है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। आसनसोल के लिए, हम लोग सभी आसनसोल वासियों को गुरु नानक साहिब जी की जन्म जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। इसके साथ-साथ गुरु नानक जी सभी पर आशीर्वाद बनाए रखें यही कामना करते हैं।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि पहले भी हम लोग गुरुनानक गुरुद्वारा मुर्गासोल का नवीनीकरण कर चुके हैं। अब जीटी रोड आसनसोल गुरुद्वारा का भी नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है। संगत के सहयोग से जितना जल्दी होगा। इसको पूरा कर लिया जाएगा। हम लोग का कार्यक्रम सोमवार को बड़े स्तर पर होना है जो की गुरु नानक मिशन हाई स्कूल स्माइल में सुबह से ही गुरबाणी कीर्तन भजन का कार्यक्रम चलेगा।
जिसमें विशेष तौर पर कीर्तन करने वाले एवं कथावाचक उच्च कोटि के पहुंचे हुए हैं। इसके बाद लंगर का अयोजन है। इसके ठीक दोपहर 2 बजे से वहां से गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के साथ नगर कीर्तन स्माइल से गोरई रोड, होटन रोड, जीटी रोड होते हुए गुरु नानक कम्युनिटी हॉल में समापन होगा। आप सभी से अनुरोध है इस कार्य में जरूर पधारे और गुरु जी की आशीर्वाद जरूर ग्रहण करें।