आसनसोल सनातनी सेना की शोभायात्रा रोके जाने से तनाव, भाजपा पार्षद पुलिस हिरासत में
आसनसोल । अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी में रविवार आसनसोल में सनातनी सेना की ओर से एक विशाल शोभायात्रा निकालने की बात कही गई थी। आश्रम मोड़ से इस शोभा यात्रा के निकलने की बात थी। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी, भाजपा के कई पार्षद तथा कई भाजपा नेता भी इस रैली में शामिल थे। लेकिन पुलिस द्वारा इस रैली को रोक दिया गया और जीटी रोड के कई जगहों पर बैरिकेडिंग करके रैली को रोका गया। इसे लेकर शोभायात्रा में शामिल लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों की बहस भी हुई। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एसीपी श्रीमंत बनर्जी, देवराज दास, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू सहित व्यापक संख्या में पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान उपस्थित थे। जब सनातनी सेना की तरफ से शोभायात्रा निकालने की कोशिश की गई तब चैताली तिवारी सहित भाजपा के तीन पार्षदों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक करवाई है।
उन्होंने कहा कि सनातन की सेवा द्वारा निकाले जाने वाले से शोभा यात्रा के बारे में 22 दिनों पहले ही प्रशासन को सूचित कर दिया गया था अगर उनको इस शोभा यात्रा को निकालने नहीं देना था तो शनिवार ही बता सकते थे। इस तरह से कार्रवाई करने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ तृणमूल कांग्रेस नेताओं के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने पुलिस पर भी आक्षेप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी कुर्सियों को बचाने के लिए इस तरह की अलोकतांत्रिक कार्रवाई कर रहे हैं।