एक छोटी सी पहल “सामाजिक संस्था” ने दामोदर घाट पर लगाया सेवा शिविर
बर्नपुर । पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिछले साल की भांति” एक छोटी सी पहल “सामाजिक संस्था के सदस्यों द्वारा दामोदर घाट पर स्थित भूतनाथ मंदिर के पास दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए देखा गया। सदस्यों ने सबसे पहले लगभग 2000 हजार श्रद्धालुओं को चाय पिलाई और फिर लगभग 2500 श्रद्धालुओ में भोग का वितरण किया । सदस्यों में रामनाथ तिवारी, चन्द्रशेखर सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, तुन्का भट्टाचार्य, एस एन कुशवाहा, अमर महतो, आनंद साह, बिनोद कुमार रजक, भरत साव आदि उपस्थित थे। संस्था के संस्थापक मनोज कुमार कुशवाहा के अनुसार संस्था के सभी कार्यकर्ता सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2बजे तक श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए थे । जो छोटी सी पहल सामाजिक संस्था के लिए गर्व की बात है।