गुरु नानक आया, गुरु नानक आया की गुंज से आसनसोल गूंज उठा, गुरुनानक इस्माईल स्कूल से निकाली गई भव्य शोभायात्रा
आसनसोल । सोमवार के दिन गुरू नानक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल की ओर से गुरू नानक जयंती पालन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं के साथ अन्य कोम के लोगों ने हिस्सा लिया। गुरुनानक मिशन हाई स्कूल स्माइल आसनसोल में सुबह से ही गुरबाणी कीर्तन कथा लंगर का अयोजन किया गया था। जिसमें स्थानियों बच्चो ने गुरबाणी गायन किया। इसके बाद सिख पंथ के महान कथा वाचक ज्ञानी मान सिंह ने गुरबाणी कथा और गुरू नानक जी के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जालंधर से आए प्रसिद्ध गुरबाणी कीर्तन जत्था ने गुरबाणी गायन किया। कार्यकर्म में पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पुन्ना बालम, आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष शहर विधायक तापस बनर्जी, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक के साथ स्थानीय पार्षद, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, राज्य भाजपा जिला कमेटी सदस्य कृषेंदु मुखर्जी, दीवान समाप्ति के बाद लंगर का भी अयोजन किया गया। जहा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर भी छक्का, इसके बाद गुरू नानक मिशन हाई स्कूल के बच्चों ने शोभा यात्रा में शामिल हुए, गुरू ग्रंथ साहिब की सवारी लेकर पांच प्यारो की अगुवाई में नगर कीर्तन गुरबाणी भजन करते हुए गोराई रोड, हटन रोड होते हुवे जी टी रोड पहुची, आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि निशाने खालसा गतका ग्रुप ने कर्तव्य दिखाते हुए वीरता का परिचय दिया। वहीं गुरमत लहर ओर्गनाइजेसन पश्चिमी बंगाल ने गुरू नानक जी के जीवन और गुरमत का प्रचार सवाल जवाब के रूप में किया। आसनसोल एवं इलाके की संगतों ने कीर्तन के माध्यम से गुरबाणी गायन किया। इस नगर कीर्तन में स्वेच्छा सेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए शरबत, पानी, चाय, नाश्ता की सेवा भी की और प्रशासन का हम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सभी की तरफ़ से सभी का धन्यवाद करते है । नगर कीर्तन गुरु नानक कम्युनिटी हॉल में जाकर समाप्त हुआ।