बाराबनी के जामग्राम के भटास मोड़ स्थित किराने की दुकान में लाखों की चोरी
बाराबनी । बाराबनी थाना अंतर्गत जामग्राम के भटास मोड़ स्थित एक किराने की दुकान में लाखों रुपये चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने चोरी करने के समय सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करने के साथ डीवीआर लेकर फरार हो गये। सूत्रों के अनुसार भटास मोड़ स्थित श्रीनाथ मंडल का किराने का दुकान है। बुधवार की देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी किया। इसके बाद दुकान में रखे खाने- पीने की सामग्री सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये। इस दौरान चोरों ने पकड़े जाने के भय से दुकान में लगा सीसीटीवी को तोड़ने के साथ डीवीआर भी साथ ले गये।
गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने ताला टूटा तथा सारा सामान बिखरा पाया। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बाराबनी थाना में की। दुकानदार श्रीनाथ मंडल ने बताया कि दो साल पहले भी उनके दुकान में चोरी हुई थी। इस बार दुकान से 10- 12 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है। चोरी की शिकायत मिलते ही बाराबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।