आद्रा मंडल के अंतर्गत ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल पर 11.12.2023 से 17.12..2023 तक रोलिंग ब्लॉक के निष्पादन के लिए ट्रेन परिचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं:-
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ:-
03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) मेमू की यात्रा दिनांक 12.12.2023 और 14.12.2023 को आद्रा में समाप्त हो जाएगी और वापसी में इसकी यात्रा आद्रा से प्रारंभ होगी । आद्रा और पुरुलिया के बीच इसकी यात्रा रद्द रहेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।