बाराबनी के पूर्व विधायक तथा माकपा और सीटू नेता अजीत चक्रवर्ती की 36वीं पुण्यतिथि पर लगाया गया रक्तदान शिविर
बाराबनी । बाराबनी के पूर्व विधायक तथा माकपा और सीटू नेता अजीत चक्रवर्ती की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार आसनसोल नगर निगम के 22 नंबर वार्ड अंतर्गत कल्याणपुर रीक्रिएशन क्लब परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, गौरांग चटर्जी और पार्थो मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया अजीत चक्रवर्ती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत इन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि आज भले अजीत चक्रवर्ती हमलोगो बीच में नहीं है। लेकिन उनके आदर्शों पर चलते हुए सभी वामपंथी लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यह रक्तदान शिविर उसी का एक प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अजीत चक्रवर्ती में जिंदगी भर श्रमिक के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया वह हमारे लिए उदाहरण है और उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए श्रमिकों के स्वार्थ की रक्षा के लिए काम करते रहना होगा। इस मौके पर यहां चितरंजन कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल अरुण दास गुप्ता, डॉ. अरुणाभ सेन गुप्ता, जयदीप चक्रवर्ती, मानिकोंना चक्रवर्ती, आशीष भट्टाचार्य, झरना भट्टाचार्य, चंदना सेन गुप्ता, संध्या दास आदि उपस्थित थे।