कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से 24 घंटे” श्रीश्री हरि नाम अखंड संकीर्तन का किया गया आयोजन
आसनसोल । सामाजिक व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी एवं पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से 24 घंटे” श्रीश्री हरि नाम अखंड संकीर्तन” का आयोजन आसनसोल दोमोहनी रेलवे कॉलोनी के प्राचीन शिव मंदिर में गुरुवार की सुबह 11:00 बजे से किया गया पूर्णाहूति एवं भंडारा 15 को सुबह 11 बजे किया जायेगा। इस धार्मिक पावन बेला के शुभ अवसर पर संध्या 6 बजे से इस्कॉन के महाराजो द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस उल्लास पूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने के लिए सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया।