आसनसोल में 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 19 से
आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड स्थित गौर मंडल रोड आसनसोल गोशाला में आगामी 19 तारीख से लेकर 27 तारीख तक 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त केडिया परिवार की ओर से किया गया है। मौके पर कथा व्यास श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज प्रवचन करेंगे। कथा समय का समय शाम 4:30 बजे से 8 बजे तक की जाएगी। शोभा यात्रा 19 दिसम्बर मंगलवार सुबह 8 बजे से की जाएगी। शोभायात्रा में सभी श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील किया गया है।