मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/ आसनसोल में पेंशन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए पेंशन अदालत का आयोजन
आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा शुक्रवार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नए सम्मेलन कक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आसनसोल मंडल के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनधारियों की शिकायतों को कम करना और इस विश्वास की पुष्टि करना है कि रेलवे हमेशा अपने पूर्व कर्मचारियों और उनके परिवार की कल्याण को प्रमुख महत्व देता है। पेंशन अदालत में पेंशन के संशोधन, पदक्रमानुसार राहत न मिलना एवं अन्य पेंशनधारियों के लाभ न मिलना आदि से संबंधित मुद्दों की विस्तार से जांच की गई। शुक्रवार को आयोजित पेंशन अदालत में कुल 26 पेंशनधारियों से ऐसी शिकायतें प्राप्त हुईं, उनमें से 13 शिकायतें मान्य पाये गए और 13 मामले गैर-मान्य पाये गए । सभी मान्य मामलों का उचित निपटान किया गया। इस अदालत की अध्यक्षता आशीष भारद्वाज, अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने पेंशनधारियों की शिकायतों और आसनसोल मंडल द्वारा उनकी समस्या के निवारण पर द्विवार्षिक पेंशन अदालत पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के परिणामस्वरूप पेंशन अदालत में ऐसे मामलों की संख्या कम हो गई है। श्री भारद्वाज अपने संबोधन में पेंशन संबंधी शिकायतों को शून्य करने पर जोर दिया। इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन और मान्यता प्राप्त रेलवे यूनियनों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे और उन्होंने भी अपनी बात रखी। उन्होंने आसनसोल मंडल की पेंशन निवारण प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया।
बी.राकेश, मंडल कार्मिक अधिकारी/आसनसोल और अशोक कुमार अग्रवाल, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक/आसनसोल इस अदालत के सदस्य थे और उन्होंने पेंशन अदालत का संचालन किया।