शताक्षी महिला मंडल ने किया 205 सिलाई मशीन का वितरण
कुल्टी । शताक्षी महिला मंडल की ओर से बुधवार को डिशेरगढ़ स्थित झालबागन क्लब में अध्यक्षा पुष्पिता पंडा के मार्गदर्शन में ईसीएल के कमांड क्षेत्र के 205 जरूरतमंद महिलाओं के मध्य सिलाई मशीन का वितरण किया गया । इन सभी महिलाओं को पूर्व में नौ महीनों की सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था एवं सिलाई प्रशिक्षण में उत्तीर्ण सभी महिलाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा कंप्युटर संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त उन 46 महिलाओं एवं 05 महिलाओं जिनको ब्यूटिशन का प्रशिक्षण दिया गया उनको भी प्रमाण-पत्र सौंपा गया । इस अवसर पर एस.एम.एम की अध्यक्षा पुष्पिता पंडा ने सभी नव-उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई दी और स्वस्थ एवं खुशहाल जिंदगी की कामना की तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता दोहरायी और अंत में प्रौढ़ शिक्षा को प्रोत्साहन देने की बात कही। गौरतलब हैं कि शताक्षी महिला मंडल एक जनकल्याण के लिए समर्पित ईसीएल ऑफ़िकर्स वाईफ्स एसोसिएशन की पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था जो समाज की निरंतर सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसका लक्ष्य परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से आत्म-निर्भर बनाना है। इस अवसर पर शताक्षी महिला मंडल की अध्यक्षा पुष्पिता पंडा, उपाध्यक्षा आकांक्षा मिश्रा, जीरक आलम, प्रीति सिंह सहित सचिव पल्लवी सिंह, कोषाध्यक्ष पूनम पंकज एवं सुनीता चौधरी, कुमुद शर्मा, सुषमा खवारे एवं सभी क्षेत्रीय शाखा के अध्यक्षा सहित अन्य सदस्या मौजूद थी।