स्वर्गीय राधेश्याम जालान जी के 8वे पुण्यतिथि पर बांटे गए कंबल
कुल्टी । अदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के तत्वावधान स्वर्गीय राधेश्याम जालान जी के 8वे पुण्यतिथि पर कंबल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम भाजपा कुल्टी विधानसभा के फाउंडर सदस्य स्वर्गीय राधेश्याम जालान जी के पुण्यतिथि पर आसनसोल नगर निगम के 19 नंबर वार्ड स्थित पुचु धौड़ा में किया गया। वितरण कार्यक्रम में स्वर्गीय राधेश्याम जलान जी के पुत्र विक्रम जालान उनकी पत्नी प्रियंका जालान,अदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा, सुमित्रा हासदा, लखी हेंब्रम, आरती बाउरी के साथ काफ़ी सँख्या में महिला, पुरुष उपस्थित थे। अदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा उनलोगो का एनजीओ का एक ही लक्ष्य है, सेवा ही परम् धर्म, हम सेवा करने पर विस्वास रखते है। कड़ाके की ढंड में आदिवासी पाड़ा के 50 बूढ़े, बुजुर्ग महिलाओं में कंबल दिया गया। हम हर कार्य को सेवा के रूप में देखते है। बारिश में तिरपाल दिया गया था। एनजीओ सामाजिक न्याय व्यवस्था के साथ मेडिकल सेवा पर भी विशेष कार्य में भी जुटा है।