आने वाली पीढ़ी को सिखों के इतिहास और गुरुओं की कुर्बानी के बारे में जानकारी प्रदान के लिए गुरमत चेतना कैंप का किया जाता है आयोजन
आसनसोल । गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आसनसोल के रामबंधु स्थित गुरु नानक नगर में गुरमत चेतना कैंप का आयोजन किया गया था। रविवार उस कैंप का अंतिम दिन था। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरमत लहर आर्गेनाइजेशन के सेवादार हरजीत सिंह ने बताया कि 24 तारीख से गुरमत लहर आर्गेनाइजेशन की तरफ से गुरमत चेतना कैंप का आयोजन किया गया था। चार साहबज़ादों की शहादत को समर्पित इस कार्यक्रम में तकरीबन साढ़े 500 बच्चों ने हिस्सा लिया जो पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न हिस्सों से आए थे। उनको गुरबाणी के बारे में बताया गया। उनको सिख धर्म के बारे में जानकारी या प्रदान की गई। ताकि आने वाले समय में वह और भी अच्छे तरीके से अपने धर्म का पालन कर सकें। इसके साथ सिखों के इतिहास के बारे में भी उन्हें बताया गया। वहीं दस्तार कोच सरदार गुलाब सिंह जी ने बच्चों को दस्तार सजाना सिखाया ताकि आगे चलकर वह खुद अपने सर पर दस्तार सजा सके। वहीं आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने बताया कि गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन एक ऐसी संस्था है। जिसे सिख समाज के नौजवान चलाते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को सिखों के इतिहास और गुरुओं की कुर्बानी के बारे में जानकारी प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग रहता है। इसका अंतिम चरण आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरु नानक नगर में आयोजित हुवा। इस साल भी 24 तारीख से इसका आयोजन हुआ आज इसका समापन हुआ। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद सिख समाज की नौजवान पीढ़ी को सिखों के इतिहास और गुरुओं की कुर्बानी के बारे में जागरूक करना है।