09436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल का शुभारंभ
आसनसोल । अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री – रेल, दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी/भारत सरकार ने मधुपुर से (वीडियो कांफ्रेंस के जरिए) झंडी दिखाकर 09436 आसनसोल – अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल की औद्घाटनिक यात्रा का शुभारंभ किया और इस अवसर पर निशीकांत दुबे/माननीय संसद सदस्य, हाफिजुल हसन, मंत्री – अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा मामले, रजिस्ट्रेशन विभाग / झारखंड सरकार, रणधीर सिंह,
माननीय विधायक/सारठ/झारखंड और परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल की भव्य उपस्थिति में रविवार को मधुपुर स्टेशन पर कहा कि इस ट्रेन के शुभारंभ से प्रख्यात “सोमनाथ और बैद्यनाथधाम ज्योतिर्लिंग” तीर्थ-स्थलों के बीच आवागमन का एक सुगम संपर्क स्थापित हो जाएगा। अपने अभिभाषण में श्री दुबे ने कहा कि मधुपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जब एक नई ट्रेन मधुपुर स्टेशन के जरिए राज्य के भीतर और साथ ही, अंतर-राज्यीय परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह नई ट्रेन इस क्षेत्र के लिए पर्यटन एवं सामाजार्थिक विकास को बढ़ावा देगा। यह 09436 आसनसोल – अहमदाबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मधुपुर से होकर चलेगी जो कि आमतौर पर तीर्थयात्रियों और खासतौर पर आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अत्यंत हितकर सिद्ध होगा। इस अवसर पर अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक /पूर्व रेलवे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना वक्तव्य रखा और परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।