आसनसोल-गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
आसनसोल । उत्तर रेलवे के अंतर्गत लखनऊ मंडल में अयोध्या धाम जंक्शन-अयोध्या कैंट जंक्शन- सलारपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 09.01.2024 से 13.01.2024 तक 13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस (09.01.2024 को होने वाली यात्रा) 13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस (10.01.2024 को होने वाली यात्रा) को मऊ-गोरखपुर जंक्शन-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।