पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
आसनसोल । पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल चेतनानंद सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल के कुशल नेतृत्व और आशीष भारद्वाज, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक के सक्रिय मार्गदर्शन में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार की दिशा में सतत अग्रसर है। इसी क्रम में आज 10 जनवरी 2024 को आसनसोल मंडल, पूर्व रेलवे के दुर्गापुर स्टेशन क्षेत्र में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और रेलकर्मियों के बच्चों के लिए हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दुर्गापुर स्टेशन क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों के 21 रेलकर्मियों ने भाग लिया। जबकि कविता पाठ प्रतियोगिता में रेलकर्मियों के कुल 15 आश्रित बच्चों ने प्रतिभागिता की। उक्त क्रमशः दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अतिरिक्त तीन प्रेरणा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के आरंभ में संजय राउत/कनिष्ठ अनुवादक ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए स्टेशन प्रबंधक, सुनील कुमार साव सहित उपस्थित प्रतिभागिय कर्मचारियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. मधुसूदन दत्त, राजभाषा अधिकारी का अभिनंदन किया। तत्पश्चात, राजभाषा अधिकारी ने वैश्विक संदर्भ में हिंदी की व्यापकता और इसकी महत्ता प्रकाश डालते हुए विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर उक्त प्रतियोगिताओं के विधिवत आरंभ किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर सुनील कुमार साव, स्टेशन प्रबंधक/दुर्गापुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने घरों से हिंदी के प्रयोग-प्रसार का आरंभ करना चाहिए और कार्यालयक कार्यों में हर संभव प्रयास करना चाहिए कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग हो। कार्यक्रम की आयोजन में राजभाषा विभाग के अनुवादक दिलीप कुमार पासवान एवं अनिल कुमार वर्मा सहित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता और कार्यालय अधीक्षक/यांत्रिक भानु प्रताप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि इस विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर मंडल के जसीडीह,चित्तरंजन, दुमका, बराकर आदि प्रमुख स्टेशनों पर हिंदी के प्रचार-प्रसार और इसकी महत्ता पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रेलकर्मियों ने भाग लिया।