सुरक्षा के साथ रेलवे कोई समझौता नहीं करता, दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में 4 दिनों तक बुक नहीं होगा पार्सल
आसनसोल । गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार भारतीय रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र (नयी दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली) जानेवाली किसी भी ट्रेन में 23 से 26 जनवरी तक के लिए पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी है। इन चार दिनों में किसी भी ट्रेन में कोई भी पार्सल कहीं से भी दिल्ली नहीं जायेगा। रेलवे बोर्ड का आदेश आते ही आसनसोल रेलमंडल की ओर से अपने अंतर्गत आनेवाली सभी स्टेशनों को इस आदेश के आधार पर कार्य करने का संदेश भेज दिया गया है। इन दिनों में पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म, पार्सल पैकेज से मुक्त रहेंगे। सिर्फ यात्री कोच में ही व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति होगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह आदेश 26 जनवरी के साथ 15 अगस्त के लिए भी पूरे देशभर में लागू रहेगा। गौरतलब है कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहती हैं। आतंकियों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हर प्रकार की तैयारी करके उनके प्रयास को नाकाम करती हैं। रेलवे में पार्सल के जरिये कुछ भी भेजकर 26 जनवरी को दिल्ली में माहौल की बिगाड़ने की खुफिया सूचना के आधार रेलवे बोर्ड ने इस बार से 26 जनवरी और 15 अगस्त पर चार दिनों के लिए दिल्ली आनेवाली किसी भी ट्रेन में पार्सल की बुकिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत 26 जनवरी को पहली बार यह आदेश लागू होने जा रहा है। इससे रेलवे को भारी नुकसान होगा। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता है।