अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भाजपा विधायक ने घर-घर जाकर बांटे निमंत्रण पत्र
अंडाल । बांकुड़ा के सालतोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदना बाउड़ी गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिला के अंडाल पहुंची। जहां उन्होंने अंडाल के थाना रोड से पोस्ट ऑफिस मोड़ तक लोगों के घर-घर जाकर लोगों को राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र सौंपा। इसके अलावा अंडाल बीडीओ देदांजन दत्ता को उनके कार्यालय में जाकर निमंत्रण पत्र दिया गया। विधायक चंदन बाउरी ने सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना कर निमंत्रण पत्र वितरण करना शुरू किया। इसके बाद वह घरो और दुकानों में जाकर लोगों के हाथों में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र बांटे। इस मौके पर विधायक चंदना बाउड़ी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होगा। इसीलिए घर-घर जाकर लोगों को इस खुशी में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी एक धर्म के नहीं है। वह सभी के हैं। इसीलिए हम यह निमंत्रण पत्र पक्ष विपक्ष सभी पार्टियों से जुड़े लोगों को दे रहे हैं। आपको बताते चले कि चंदना बाउड़ी बीजेपी की वह विधायक है जो विधानसभा इलेक्शन में काफी चर्चा में रही। क्योंकि चंदना बाउड़ी काफी ही साधारण परिवार से आती है और ऐसे में बीजेपी ने 2021 बंगाल विधानसभा चुनाव में बांकुड़ा के सालतोड़ा विधानसभा से इन्हें टिकट दिया था जिसमें उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार संतोष मंडल को लगभग 4000 वोटो से पराजित कर जीत हासिल की थी।