अनाथ युवक का अंतिम संस्कार कर रजेत प्रसाद ने पेश की मानवता की मिसाल
आसनसोल । इस दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जिनके मरने के बाद भी उनके अपने दूरी बनाए रहते हैं। उनको मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं होता है। ऐसे लोगों की सद्गति के लिए ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट के प्रदेश सचिव सह समाजसेवी रजेत प्रसाद उनकी टीम के लोग खड़े हुए। आसनसोल के आरा डंगाल दुर्गामंदिर के पास एक अनाथ युवक उत्तम गोस्वामी(35) बीते कुछ दिनों से रहता था। अचानक तबीयत खराब होने से रजेत प्रसाद उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार उसकी असामयिक मृत्यू हो गई। उसे दिल की बीमारी थी। उसके परिवार में कोई नहीं था। रजेत प्रसाद को सूचना मिलने पर वे और उनकी टीम ने उसका अंतिम संस्कार किया। इस संदर्भ में रजेत प्रसाद ने बताया कि उत्तम गोस्वामी बचपन से अनाथ आश्रम में रहकर बड़ा हुआ। बड़ा होने के बाद वह ट्रेन या और कही हाकरी कर अपना गुजर बसर करता था। बीते कुछ दिनों से आरा डंगाल दुर्गा मंदिर परिसर क्लब में रहता था। रजेत प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य में वे और उनकी टीम हमेशा सेवा देने के लिए तत्पर है। किसी के अंतिम संस्कार में कोई परेशानी होने पर भी पूरी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है।