आसनसोल को देश के दस सबसे गंदे शहरों की सूची से बाहर लाने के लिए जितेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम बनाने के लिए की बैठक
आसनसोल । देश भर के सबसे गंदे शहरों की तालिका में आसनसोल शहर का नाम आया। इसके पूर्व भी गंदे शहर के रुप में आसनसोल को चिन्हित किया गया था। इसको लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने गोधिली स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा की इस सच्चाई को फिर एक बार साबित करते हुए सर्वे में आसनसोल को गंदे शहरों की तालिका में डाल दिया है। हर साल केन्द्रीय सर्वे में गंदे शहरों की तालिका तैयार की जाती है। स्वच्छ सर्वे रैकिंग- 2023 में देश भर के सारे गंदे शहर पश्चिम बंगाल राज्य में ही दिखाए गए है। ज्ञात पड़ता है कि शहरों की तालिका से बाहर पश्चिम बंगाल के 10 शहरो में सफाई एवं सेनिटेशन की व्यवस्था बुरी तरह बदहाल है। उन्होंने कहा कि जब वे मेयर थे, उस समय क्लीन आसनसोल ग्रीन आसनसोल प्रोजेक्ट तैयार किया था। उस प्रॉजेक्ट पर वर्तमान निगम बोर्ड कार्य नहीं किया। जिसका नतीजा आज आसनसोल वासियों को सुनना पर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आसनसोल को गंदे शहरों की तालिका से बाहर निकालना है। इसके लिए वे भाजपा सदस्यों को लेकर एक मुहिम चलाएंगे। उनके मुहिम में सभी भाजपा सदस्यों ने सहमति जताई है। बैठक में पार्षद गौरव गुप्ता, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, भाजपा नेता राजा मुखर्जी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।