बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुरेंद्र सिंह अत्तू ग्रुप की ओर से प्रकाशोत्सव त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में होगी 17 को
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव मनाने में परेशानियों एवं विरोधिता को देखते हुए बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुरेंद्र सिंह अत्तू ग्रुप की ओर से प्रकाशोत्सव को लेकर मंगलवार को त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में तैयारियां शुरू की गई। वहीं सुरेंद्र सिंह अत्तू गुट की ओर से 17 जनवरी को प्रकाशोत्सव तथा नगर कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाशोत्सव पर्व के लिए सुरेंद्र सिंह अत्तू को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से बधाई पत्र भेजा गया है, जिसे लेकर कमेटी के सदस्यों में उत्साह का माहौल है। सुरेंद्र सिंह अत्तू ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का 357वां प्रकाशोत्सव का 15- 17 जनवरी तक मनाने का निर्णय लिया गया था लेकिन 15- 16 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। 17 जनवरी, बुधवार के कार्यक्रम को लेकर त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में तैयारियां शुरू कर दी गई है। बुधवार की दोपहर ढ़ाई बजे गुरुग्रंथ साहिब की छत्रछाया तथा पंज प्यारे की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला जायेगा जो बर्नपुर टाउन की परिक्रमा कर वापस त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में समाप्त होगी। वहीं त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में प्रकाशोत्सव मनाने के लिये प्रशासन से सहयोग मिला है। इस दौरान उन्होंने संगत के साथ लोगों को प्रकाशोत्सव में शामिल होने की अपील की।
उन्होंने आरोप लगाया कि सिख संगत के कुछ लोग है जो प्रकाशोत्सव मनाने में विरोधीता किए। बर्नपुर गुरुद्वारा में बड़ा स्थान रहने के बावजूद यहां त्रिवेणी मोड़ ग्राउंड में प्रकाशोत्सव मनाना पड़ रहा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।