दुकानदारों को हटाए जाने के बाद कोई वैकल्पिक दुकान नहीं दिए जाने पर उपमेयर को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने मंगलवार आसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीमउल हक को ज्ञापन सौंपा। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए राजू अहलूवालिया ने कहा कि तकरीबन 9 महीने पहले आसनसोल के सेंट जोसेफ स्कूल के सामने से कई दुकानदारों को आसनसोल नगर निगम द्वारा हटाया गया था। वहां पर एक पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे उनका कोई एतराज नहीं है। आसनसोल के सौंदरीकरण के लिए यह जरूरी है। लेकिन कहां गया था कि जिन दुकानदारों को हटाया जाएगा। उन्हें पुनर्वास दिया जाएगा। लेकिन 9 महीने बीत चुके हैं। अभी तक उन दुकानदारों में से सभी को अन्य दुकान नहीं दी गई है, जिस वजह से बड़ी संख्या में दुकानदार और उनके परिवार भूखो मरने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा कहती हैं कि किसी को भी बिना पुनर्वास के नहीं हटाया जाएगा। लेकिन यहां पर देखा जा रहा है कि इन दुकानदारों को हटा दिया गया। लेकिन उनमें से बहुतों को अभी तक दूसरी दुकान उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि आज वह इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय से मिलकर ज्ञापन सौंपने आए थे। लेकिन मेयर की अनुपस्थिति में उन्होंने उपमेयर वसीमउल हक को यह ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वसीमउल हक ने उनसे कहा कि बहुत जल्द गिरजा मोड़ के पास निगम मार्केट को तोड़कर वहां पर नया मार्केट बनाया जाएगा। तब वहां पर इन दुकानदारों को दुकान उपलब्ध कराई जाएगी। राजू अहलूवालिया ने कहा कि एक बहुत बड़ी और लंबी प्रक्रिया है। उतने दिनों तक यह दुकानदार अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं होता तो उन दुकानदारों और उनके परिवारों को लेकर आसनसोल नगर निगम में मेयर के चेंबर के सामने वह लोग धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक वहां से नहीं हटेंगे जब तक उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती।