20वां सात दिवसीय बर्नपुर उत्सव का उदघाटन
बर्नपुर । बर्नपुर के हीरापुर थाना मैदान में 20वां बर्नपुर उत्सव का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में अतिथियों में उपस्थित जिलाशासक एस पोन्नामबलम, मेयर विधान उपाध्याय, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उत्सव का उदघाटन किया। इस मौके पर जिलाशासक एस पोन्नमबलम ने कहा कि बर्नपुर उत्सव का आयोजन होने से लोगों में खुशी का माहौल है। यहां लोग खूब मनोरंजन करने के साथ मेला का आनंद लें। साथ ही इस उत्सव के सफल आयोजन करने वालों की उन्होंने प्रशंसा की। बर्नपुर उत्सव में कुल विभिन्न प्रकार के 60 स्टॉल लगाये गये हैं। सप्ताहव्यापी उत्सव में रोजाना कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।