आसनसोल सुगम पार्क इलाका में वैभवी टाइनी टोट्स की नई
आसनसोल । आसनसोल रेलपार के केएसपी स्थित सुगम पार्क इलाके में मंगलवार को वैभवी टाइनी टोट्स की नई शाखा वर्ल्ड क्लास प्ले स्कूल का उद्घाटन हुआ। मौके पर उप मेयर वसीम उल हक, वार्ड 21 की पार्षद श्रावणी मंडल, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक सह निदेशक डॉ. एके शर्मा, पवन गुटगुटिया, अनिल जालान, मधु डुमरेवाल, हरिनारायण अग्रवाल, वैभवी फाउंडेशन की चेयरपर्सन पुष्पा बागड़ी, अंजुल बागड़ी, शिखा बागड़ी, सत्यजीत बागड़ी, नवनीत बागड़ी आदि उपस्थित थे। उपमेयर वशिमुल हक ने कहा कि रेलपार इलाके में इस स्कूल के खुल जाने से यहां के अभिभावकों को अपने बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के लिए अब दूर भेजने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर जगदीश बागड़ी और उनके पूरे परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के खुलने से यहां के बच्चों के शिक्षा का स्तर और बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी आमंत्रित अतिथियों को उत्तरीय ओढ़ाकर का स्वागत किया गया। मौके पर जगदीश बागड़ी ने कहा कि यह उनका तीसरा ब्रांच है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के बच्चो का आसनसोल के नामी दामी स्कूलों में एडमिशन होता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कूद, स्विमिंग सहित अन्य खेला भी सिखाई जाती है। उनका पूरा परिवार आसनसोल में शिक्षा को बढ़ावा देने में लगे है।